सीएम योगी श्री तरुणसागरम तीर्थ पहुंचे

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम योगी श्री तरुणसागरम तीर्थ पहुंचे
X



गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर के श्री तरुणसागरम तीर्थ में भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति एवं मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "भारत की परंपरा भारत के ऋषियों, संतो और मुनियों की महागाथा है। यह महागाथा युगों-युगों से विश्व मानवता के लिए एक प्रेरणा रही है।

Next Story
Share it