मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुभारंभ
X



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के 313 विकासखंडों, 55 जिला मुख्यालयों और 10 संभागों में आचार्यों की मौजूदगी में तीन लाख से ज्यादा गीताभक्त श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ करेंगे। इं

दौर के राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर में प्रदेश के पहले गीता भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इसी दौरान 16 से 28 नवंबर तक हुई गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम भी घोषित किए जाएंगे। उज्जैन में आज से तीन दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं वहीँ भोपाल में रवीन्द्र भवन में दिव्यांग कलाकारों द्वारा ‘गीता ऑन व्हील्स’ की विशेष प्रस्तुति होगी।

Next Story
Share it