बिहार विधान परिषद् में हंगामा, राबड़ी देवी का वॉकआउट; लोकतंत्र की हत्या का आरोप

  • whatsapp
  • Telegram


बिहार विधान परिषद् में आज उस समय बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अचानक सदन से वॉकआउट कर बाहर आ गईं। सदन से निकलते ही उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जहां विपक्ष को अपनी बात रखने की अनुमति नहीं है।”


मौके पर मौजूद राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा:

“सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। हमारे सवालों को दबाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे राज्य में आपातकाल लागू कर दिया गया हो। यह सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। हमारी राजनीति के इतने लंबे इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विपक्ष को पूरी तरह चुप कराने की कोशिश की जा रही है।”




इधर, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने राजद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा:

“विपक्ष को जनता ने नकार दिया है। मुद्दा न होने के कारण वे निराधार आरोप लगा रहे हैं।”

Next Story
Share it