खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पांचवे संस्करण का समापन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी रही शीर्ष पर
जयपुर, 6 दिसम्बर, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पांचवे संस्करण का बीते शुक्रवार को राजधानी जयपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।...

जयपुर, 6 दिसम्बर, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पांचवे संस्करण का बीते शुक्रवार को राजधानी जयपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।...
जयपुर, 6 दिसम्बर, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पांचवे संस्करण का बीते शुक्रवार को राजधानी जयपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। केआईयूजी 2025 में पंजाब की चंडीगढ यूनिवर्सिटी लगातार दूसरी बार मैडल टेली में शीर्ष पर रही। चंडीगढ यूनिवर्सिटी ने 42 गोल्ड, 14 सिल्वर, 11 ब्रोन्ज सहित कुल 67 पदक जीते हैं। दूसरे स्थान पर पंजाब की ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी रही। जबकि गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में विजेता तथा प्रथम और द्वितीय रनरअप यूनिवर्सिटीज को ट्रॉफीज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय युवा और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि देश को विकसित बनाने में युवाओं और खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से देश के सॉफ्ट पावर को पूरी दुनिया के सामने ले जाया जा सकता है। खड़से ने कहा कि ऐसे गेम्स से युवाओं को विभिन्न राज्यों और वहां की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है और सही मायने में खेल सांस्कृतिक आदान प्रदान का बड़ा माध्यम हैं। कार्यक्रम को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया गेम्स से खेलों की कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं निकली हैं। इस मौके पर प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्य वर्धन राठौड़ ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद खेलों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से प्रयास किये गये हैं और इसके नतीजे भी अब सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राजस्थान के विश्वविद्यालयों ने KIUG 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 स्वर्ण, 11 रजत और 8 कांस्य पदक अपने नाम किए। 12 दिवसीय इस आयोजन में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल 212 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 13 विश्वविद्यालयों ने पदक तालिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।





