मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने दो माओवादियों के आत्‍मसमर्पण के बाद राज्‍य को नक्‍सलवाद मुक्‍त घोषित किया

  • whatsapp
  • Telegram
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने दो माओवादियों के आत्‍मसमर्पण के बाद राज्‍य को नक्‍सलवाद मुक्‍त घोषित किया
X


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट जिले में दो माओवादियों के आत्मसमर्पण के बाद राज्य को नक्सलवाद-मुक्त घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प के कारण संभव हो पाया है।

नक्सली दीपक और रोहित ने कल बालाघाट जिले में आत्मसमर्पण किया। दीपक पर 29 लाख रुपये और रोहित पर 14 लाख रुपये का इनाम था। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि जिले में अब कोई भी नक्सली सक्रिय नहीं है।

Next Story
Share it