मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पतालों में दवाईयों और जांचों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये-राजस्थान

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पतालों में दवाईयों और जांचों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये-राजस्थान
X



राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पतालों में दवाईयों और जांचों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने 108 एम्बूलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस और ममता एक्सप्रेस सेवाओं के सुगम संचालन के बारे में भी दिशा निर्देश दिये।

श्री शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने विभागीय योजनाओं में गड़बड़ी और लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। सरकारी विद्यालयों में चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविरों के बारे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संभागवार इन शिविरों के आयोजन की बात कही, जिससे जरूरतमंद स्कूली विद्यार्थियों को चश्मे उपलब्ध कराए जा सकें।

Next Story
Share it