शिव से बड़ा कठोर संकल्प कोई नही ले सकता-राजन जी महाराज
शहर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला समिति के तत्वाधान में प्रेममूर्ति पूज्य संत राजन जी महाराज ने नौ दिवसीय"श्री राम कथा" के दूसरे दिन शिव पार्वती...


शहर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला समिति के तत्वाधान में प्रेममूर्ति पूज्य संत राजन जी महाराज ने नौ दिवसीय"श्री राम कथा" के दूसरे दिन शिव पार्वती...
- Story Tags
- Rajan Ji Mahraj
शहर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला समिति के तत्वाधान में प्रेममूर्ति पूज्य संत राजन जी महाराज ने नौ दिवसीय"श्री राम कथा" के दूसरे दिन शिव पार्वती की कथा विस्तार से सुनाई। कथा के मुख्य यजमान कमलेश मित्तल, श्रीमती संतोष मित्तल, अम्बरीष अग्रवाल, श्रीमती बृंदा अग्रवाल व शारदा मणि त्रिपाठी रहे। कथा के दूसरे दिन सर्व प्रथम हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। तथा भगवान के भजनों से श्रद्धालु झूम उठे। वही कथा को आगे बढ़ाते हुए राजन जी महाराज ने कहा कि शिव से बड़ा कठोर संकल्प कोई नही ले सकता। उन्होंने शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई , शिव संकल्प कीन मन माही, यहि तन सती भेंट अब नाही के प्रसंग पर चर्चा की।
कथा के दौरान मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, रामलीला समिति के अध्यक्ष अरुण बरनवाल, कथा संयोजक डॉ सौरभ श्रीवास्तव, बालेंदु मणि, गौरव शुक्ल, अमित मिश्र, यातायात प्रभारी त्रिवेन्द्र मौर्या, विजय बेलदार, हिमांशु मणि, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, रोहित राय, अंकित तिवारी, तेज बहादुर पाल सोनू, अमित मिश्रा, शुधांशू रंजन मिश्र, राजेश मिश्रा, बृजेश तिवारी, विशाल पांडेय, प्रशांत श्रीवास्तव, दिवाकर तिवारी, मनीष मिश्र, सुधीर श्रीवास्तव सोनू, बालेन्दु मणि त्रिपाठी, विजय पंडित, प्रशान्त श्रीवास्तव, रवि कांत मणि, प्रदीप राव, शुभम् त्रिपाठी, प्रखर तिवारी, दीपक खरवार, नवीन सिंह, सत्येंद्र मणि, अरुण मिश्र, सुनील सिंह, कृष्ण मोहन गुप्त आदि मौजूद रहे।