'नेशनल हाउसवाइफ डे' पर ऑन-स्क्रीन

  • whatsapp
  • Telegram
नेशनल हाउसवाइफ डे पर ऑन-स्क्रीन
X


होममेकर को सम्मान हर साल तीन नवंबर को मेहनती हाउसवाइफ के सम्मान में 'नेशनल हाउसवाइफ डे' मनाया जाता है। इस खास दिन के अवसर पर आॅन-स्क्रीन होममेकर्स को सराहा गया। 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी (शुभांगी अत्रे) ने एक प्यारी होममेकर की बिलकुल सटीक मिसाल पेश की है। उसने न सिर्फ अपनी मुस्कान और ह्यूमर से पूरे घर को रोशन किया है, बल्कि एक पेशेवर की तरह पूरे घर को संभाला है। मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अपना बिजनेस संभालते हैं तो अंगूरी पूरा घर और परिवार संभालती है। अपने पति से लेकर अपने ससुराल वालों तक, वह हर किसी को खुश और स्वस्थ रखती है। उसकी मासूमियत तिवारी निवास की रौनक है।

'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' से गेंदा ने भारत में माॅर्डन होममेकर की छवि पेश की है। वह स्मार्ट, बुद्धिमान, मेहनती है। उसे घर के सभी काम आते हैं और वह बिजनेस में भी पति का हाथ बंटाती है। वह इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि अग्रवाल परिवार के सम्मान को कोई ठेस ना पहुंचे। गेंदा अपने परिवार की भलाई के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार है। 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश (कामना पाठक) ने साबित किया है कि हाउसवाइफ होना कैसे मल्टी-टास्कर होना होता है। 'और भई क्या चल रहा है?' की सकीना मिर्जा (अकांशा शर्मा) का घर संभालने का अपना अनूठा अंदाज है। 'और भई क्या चल रहा है?' की शांति मिश्रा को अपनी पड़ोसन सकीना (अकांशा शर्मा) पसंद आती है क्योंकि उसका यह मानना है कि घर के कामों में पति को शामिल करना चाहिये।

Next Story
Share it