करवाचौथ के अवसर पर सुहागिनों के कल्याण के लिए हुआ हवन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
करवाचौथ के अवसर पर सुहागिनों के कल्याण के लिए हुआ हवन

पांच वर्ष बाद चन्द्रमा के स्वयं के नक्षत्र रोहिणी में उदय होने की खुशी मे सामाजिक संस्था दीप चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निराला नगर के चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में करवाचौथ की पूर्व संध्या पर शनिवार 23 अक्टूबर को वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश की सुहागिनों के सुहाग की रक्षा के लिए औषधिक महत्व की जड़ी बूटियों से हवन किया गया। इसके साथ ही अयोध्याधाम तीर्थ से आए पंडित गजेन्द्र मणि पाण्डेय की अगुआई में शनिवारीय सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।

इस क्रम में ट्रस्ट के सचिव दीप प्रकाश की उपस्थिति में ट्रस्टी सौम्या सक्सेना और ट्रस्टी वनीता सक्सेना ने जरूरतमंद सुहागिन महिलाओं को साड़ी और श्रंगार की सामग्री भी वितरित की। समारोह में उपस्थित जरूरतमंद महिलाओं में शामिल बाबूगंज की सोनम, बीकेटी की राजकुमारी, डालीगंज की नीतू और निराला नगर निवासी किरन ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के सभी वर्गों को पर्वो से जोड़ने में सहायक बनते हैं। इस अवसर पर नमर्देश्वर महादेव मंदिर समिति के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल, वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष अवधेश कौशल और ट्रस्ट के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it