आम महिलाएं क्या जनप्रतिनिधि भी शोहदों से हो रही परेशान
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके मे एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है। जो मामला माल थाना छेत्र के काकराबाद गांव का है, जहां की मौजूदा प्रधान गरिमा सिंह को...
 A G | Updated on:11 Oct 2021 10:02 PM IST
A G | Updated on:11 Oct 2021 10:02 PM IST
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके मे एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है। जो मामला माल थाना छेत्र के काकराबाद गांव का है, जहां की मौजूदा प्रधान गरिमा सिंह को...
- Story Tags
- Mothers
- Ordinary Women
- Malihabad
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके मे एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है। जो मामला माल थाना छेत्र के काकराबाद गांव का है, जहां की मौजूदा प्रधान गरिमा सिंह को शोहदों की शर्मनाक हरकत का शिकार होना पड़ा। गरिमा सिंह ने घटना की पूरी जानकारी देते हुएपुलिस को बताया कि वो अपने परिवार के साथ वॉटर पार्क घूमने गई हुईं थीं। इसी दौरान वहां मौजूद गांव के ही कुछ युवकों ने उनकी तस्वीरें अपने मोबाइल में उतार लीं और वहां से चलते बनें। बाद में शोहदों ने तस्वीरों को भद्दे और शर्मनाक संदेश के साथ गांव भर में वायरल करना शुरु कर दिया।
जब तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं तो प्रधान के पास भी पहुंची। जिन्हें देखने के बाद ग्राम प्रधान गरिमा सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में माल थाना पहुंचकर गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराईं। जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गरिमा सिंह ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा है कि ये सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि पूरे ग्राम सभा की महिलाओं का अपमान है। लिहाजा। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए ताकि आगे कोई कदम न उठाएं न किसी के साथ ऐसी हरकत करने की बात अपने ज़हन तक में न लाए।
















