दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
X

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनार्न्तगत दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी का आयोजन टाउन हॉल ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ० सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्रा, उप निदेशक उद्यान डॉ० डी०के० वर्मा गोरखपुर, डी०एच०ओ० सीताराम यादव दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी प्रारम्भ की गयी। विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये गये।

गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र देवरिया के डॉ० रजनीश श्रीवास्तव, एन०एच०आर०डी०एफ0 के सहायक निदेशक डॉ० एम०एम० द्विवेदी, डॉ० अनिल शर्मा, बी०आर०डी०पी०जी० कॉलेज के डॉ० एस०के० सिंह, डॉ० विवेक सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ० ए०के० मिश्रा, उपनिदेशक उद्यान गोरखपुर मण्डल गोरखपुर डॉ० डी०के० वर्मा, कृषक स्वतंत्र सिंह आदि ने औद्यानिकी के सम्बन्ध में नवीनतम तकनीकी जानकारी देते हुए कृषकों को बागवानी शाक भाजी की खेती मसाला की खेती मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे कृषकों की आय बढ़ाई जा सकें। सुक्ष्म उद्योग उन्नयन के सम्बन्ध में जानकारी एवं ड्रिप / स्प्रिंकलर सिंचाई विधि अपनाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया। गोष्ठी का संचालन डॉ० सन्तोष कुमार चतुर्वेदी कृषि ज्ञान केन्द्र देवरिया द्वारा किया गया। अंत में जिला उद्यान अधिकारी सीताराम यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी की समापन की घोषणा की गयी। द्वितीय दिन किसानों को प्रगतिशील कृषकों के फील्ड / कृषि प्रतिष्ठानों का भ्रमण कार्यक्रम कराया जायेगा।

Tags:    Horticultural
Next Story
Share it