सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल की जयन्ती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल की जयन्ती ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' को सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में...
सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल की जयन्ती ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' को सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में...
- Story Tags
- Sardar Patel
- Anniversary
सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल की जयन्ती ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' को सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में एकभारतश्रेष्ठ भारत के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में माननीय चेत नारायन सिंह (पूर्व एम.एल.सी) के पदार्पण से विद्यालय परिवार अत्यन्त गौरवान्वित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर रजनीकांत की उपस्थिति से विद्यालय परिसर महिमामण्डित हो गया । विद्यालय के छ: हाउस ने मिलकर भारत की माटी के विविध रंगो की इन्द्रधनुषी छटा बिखेर दी, जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी एवं गुजरात से पूर्वोत्तर भारत तक के राज्यों की वेशभूषा, कला-संस्कृति, खान-पान एवं साहित्य का सुन्दर प्रतिबिम्ब एक ही दर्पण में दिखाई दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृृंखला में विभिन्न लोक गीतों के माध्यम से कहीं सुर-लय-ताल की त्रिवेणी बही तो कहीं विविध प्रान्तों के परिधानों में सुसज्जित विद्यार्थियों ने लोक नृत्य के माध्यम से सम्पूर्ण भारत के दर्शन को प्रत्यक्ष कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी के स्थानीय कलाकारों के हुनर को वैश्विक स्तर पर पहचान देते जी. आई. प्रोडक्ट के स्टाल थे, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया । विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश कालीरमन (अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान एवं उप-पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस), प्रदीप कुमार सिंह, (जेडी, एजुकेशन ) अनिल चौबे (प्रख्यात कवि) तरुण द्विवेदी , स्वामी जगदीश्वरानंद अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के डॉ. आनन्द सिंह , पवन सिंह, ईश्वरचंद सिंह,डॉ. अभिमन्यु सिंह,डॉ रमाशंकर सिंह, श्याम मनोहर सिंह, कुँवर कांत सिंह, डॉ संजीव सिंह , अरुण सिंह, आनन्द सिंह, भानु प्रताप सिंह, राजन सिंह, विपिन सिंह, प्रीम नरायन सिंह, अमरेश सिंह इत्यादि की उपस्थिति अत्यन्त प्रेरणादायक रही। कार्यक्रम के अंत मे संत अतुलनन्द रचना परिषद के सचिव व अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इ. राहुल सिंह जी ने मुख्य आतिथि, विशिष्ट अततिथि,अभिवावकों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद प्रषित किये तथा उन्होंने विद्यालय की निदेशिका डॉ. वंदना सिंह व पूरे विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के हेतु बधाई , शुभकामना व धन्यवाद ज्ञापित किये।