एलपीसीपीएस में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम
लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ ने अपने नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से...
लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ ने अपने नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से...
- Story Tags
- Orientation
- Orientation Program
- LPCPS
लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ ने अपने नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद कॉलेज के डांस क्लब (राजवंशी) द्वारा एक सुंदर क्लासिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर व चीफ मेन्टॉर हर्षित सिंह, डीन डॉ. एल.एस. अवस्थी, अनीता चौधरी (प्रधानाचार्य, एलपीसी, गोमती नगर), चीफ गेस्ट महिंद्रा के प्रमुख अनुराग और रोशन सिंह राणा एवं फंडा मेकर्स के हेड सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर चीफ मेन्टॉर हर्षित सिंह ने कहा- ''संस्था छात्रों में मानवीय गुणों के विकास के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करने के लिए पर्याप्त अवसर देती है जिससे छात्रों का आगामी जीवन सुनियोजित और संतुलित ढंग से चल सके।'' डीन डॉ. एल.एस. अवस्थी ने नए सत्र के छात्रों का स्वागत करते हुए कहा- ''हमारा कॉलेज छात्रों की प्लेस्मेंट पर जोर देने के साथ-साथ उनकी ट्रेनिंग पर ज्यादा जोर देता है।'' सूर्य प्रताप सिंह ने कहा ''कोई भी छात्र सामान्य नहीं होता है, उसके अंदर जरूर कोई ना कोई अलग बात और क्षमता होती है। जैसे शरीर को अन्न की जरूरत होती है वैसे ही दिमाग को साहित्य की जरूरत होती है।''