समाधान दिवस में आए 78 मामलो में से पांच का हुआ मौके पर निस्तारण

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
समाधान दिवस में आए 78 मामलो में से पांच का हुआ मौके पर निस्तारण

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल 78 शिकायती प्रार्थना पत्र आये।जिसमे राजस्व से समबंधित 5 मामलो का मौके पर निस्तारित कर शेष सभी मामलो को समबंधित विभागो को सौप दिये गये।तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन मे शिकायतकर्ता का तापमान माप कर सैनिटाइज करने के बाद उन्हे भीतर जाने की अनुमति दी गयी।उपजिलाधिकारी के डी शर्मा ने कुल 78 शिकायतो की सुनवाई कर राजस्व से जुडे 5 मामलो का मौके पर निस्तारित कराया शेष सभी मामलो को समबंधित अधिकारियो को सौपकर तय समय मे गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।उप जिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देशित करते हुये कहा कि यदि कब्जेदारी का कोई मामला आता है वह नया है तो तत्काल प्रभाव से जगह को चिन्हित कर कार्यवाही होनी चाहिये।इस मौके पर सभी शिकायत कर्ताओं को कोविड-19 से बचने के लिये भी जागरूक किया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी की हुई शिकायत

रामनगर बाराबंकी। थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम नथनापुर के निवासी मुरारी लाल ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पत्र देकर मुम्बई मे नौकरी लगवाये जाने के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुये जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।उन्होने एस डी एम के डी शर्मा को दिये गये पत्र में कहा गया है कि विपक्षी सुनील कुमार पुत्र नौमीलाल जो कि नथनापुर के ही निवासी है।महाराष्ट्र नौकरी कर रहे थे उन्होने मुझे भी नौकरी के लिये महाराष्ट्र बुला लिया। विपक्षी कुछ दिन काम करने के बाद घर वापस आ गया प्रार्थी ने लगातार लगभग 6 माह नौकरी कर जब घर लौटा तो विपक्षी सुनील कुमार ने कमीशन के तौर पर ₹8000 की मांग की।प्रार्थी गरीब होने के कारण घर का पालन पोषण कर रहा है।अब उसके पास कमीशन देने के पैसे नही बचे थे।वही विपक्षी सुनील कुंवार कमीशन मांग रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे।पीडित ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Next Story
Share it