तेज़ हवा और भारी बरसात के कारण धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान
विकास खण्ड नबाबगंज क्षेत्र में खेतों की लहलहाती धान की फसल देखकर किसानों का मन प्रसन्न था, लेकिन रविवार को अचानक हुई बारिश ने किसानों की खुशियों पर...
विकास खण्ड नबाबगंज क्षेत्र में खेतों की लहलहाती धान की फसल देखकर किसानों का मन प्रसन्न था, लेकिन रविवार को अचानक हुई बारिश ने किसानों की खुशियों पर...
- Story Tags
- Heavy Rain
- Paddy Crop
विकास खण्ड नबाबगंज क्षेत्र में खेतों की लहलहाती धान की फसल देखकर किसानों का मन प्रसन्न था, लेकिन रविवार को अचानक हुई बारिश ने किसानों की खुशियों पर पानी फेर दिया ,अन्नदाता कहे जाने वाले किसान की लहलहाती फसल को बे मौसम बरसात ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है ,जिससे किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, रविवार को बे मौसम तेज बारिश और आंधी से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है,खेतों में खड़ी व कटी पड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है,किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है, विकास खंड नबाबगंज के अंतर्गत आने वाले गाँव रामनगर गुलरिहा, बिलासपुर, भुधर गाँव, चौगोई, धन्नी गाँव, परसन पुरवा, पुरैनी पुरैना, भक्तपुर गुलरिहा रंजीतबोझा,शिवपुरा,केवलपुर, सहजना सहित सैकड़ों गांव के किसान तेज़ हवा व बारिश से धान की फसल के बर्बाद होने से पीड़ित हैं , बे मौसम बारिश के साथ तेज हवा से बर्बाद हुई फसल से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
यदि पीड़ित किसानों की सरकार ने सहायता नहीं कि तो किसान और भी परेशान हो जाएगें, इस पर ग्राम पंचायत चौगोई बिलासपुर के किसान सजन कुमार भारगो से बात किया तो बताया कि एक बारिस पहले भी हो चुकीं है लगभग 15 दिन पहले फिर कल से बारिश हो रही है खेत में पानी भी भरा है जिस से धान जाम भी रहा है पानी का निकास भी नहीं है कई तरफ़ से मेरा 8 बिघा धान पानी में गिर गया है मेरा धान की फसल बर्बाद हो गया है इस क्रम में बिलासपुर के किसान किशोरी लाल यादव,किसान शितल प्रसाद शर्मा,भक्तपुर गुलरिहा के किसान सोहनलाल वर्मा ,किसान रामगोपाल यादव सहित क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने एक ही बात बताई की इस बे मौसम बारिस से अन्नदाताओं का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है सरकार को चाहिए कि किसानों के नुकसान का आंकलन कर उनकी कुछ मदद जरूर करे जिससे किसानों के इस आपदा से हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।