एकमुश्त समाधान योजना के तहत लोग हो रहे लाभान्वित

  • whatsapp
  • Telegram
एकमुश्त समाधान योजना के तहत लोग हो रहे लाभान्वित
X

राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित विद्युत उपखंड चिनहट क्षेत्र में आने वाले बिजली ग्राहकों को लगातार एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पहुंचाने के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के अनुरूप कार्य कर रहा चिनहट उपखंड लगातार ग्राहकों से संपर्क स्थापित कर उन तक योजना का लाभ पहुंचाने में लगा हुआ है। इसी मंशा के अनुरूप विद्युत उपखंड चिनहट में चिनहट क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को बुलाकर ग्रामसभा अंतर्गत जितने भी बिजली बिल के बड़े छोटे बकायेदार हैं सबको प्रधानों के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य डिवीजन अधिकारी अखिलेश सिंह और उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा के माध्यम से किया गया था।

चिनहट विद्युत उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया की लगभग 1421 लोगों को 15 दिनों के अंदर एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लाभ दिया गया है। जिसमें 80 लाख रुपए जमा हुए हैं तो लगभग 17 लाख रुपए की अधिभार छूट भी ग्राहकों को मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ₹500 या उससे अधिक अधिभार वाले लगभग 4000 ग्राहक चिनहट क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि लगातार चार जगह कैंप लगाकर प्रतिदिन लोगों को अवेयर करके जानकारी दी जा रही है। और एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें जेई सूरज वर्मा और सुबोध यादव अपनी पूरी टीम के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं।

Next Story
Share it