सेक्टर तिरगंवा में झंडा लगाओ अभियान के दौरान उमड़े जन मानस

  • whatsapp
  • Telegram
सेक्टर तिरगंवा में झंडा लगाओ अभियान  के दौरान उमड़े जन मानस
X

सेक्टर तिरगंवा में झंडा लगाओ सरकार बनाओ अभियान के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आयी । सेक्टर तिरगंवा के दर्जनों गांवों में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने झंडा लगाकर जनता से जनसंपर्क किया । झंडा अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता का समर्थन मिल रहा है । इस दौरान उमड़ी भीड़ ने पूर्व विधायक इंदल कुमार आभार जताया ।

पूर्व विधायक होने की वजह से इंदल कुमार रावत खासे लोकप्रिय हैं। जनता के बीच लोकप्रियता की वजह पूछने पर इंदल कुमार रावत ने कहा यह सब जनता का प्यार और आशीर्वाद है, जनता के इसी प्यार के चलते उन्हें काम करने की प्रेरणा मिलती है और यदि जनता मौका देती है तो वह आगामी समय में भी जनता की सेवा करते रहेंगे ।

आपको बताते चलें कि इंदल कुमार रावत के द्वारा झंडा लगाओ अभियान के पूर्व में भी लगातार क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान चलता रहा है । आज आठवें दिन फतेहपुर, तिलक खेड़ा, सरैंया, हामिद खेड़ा, दौलतपुर, भटपुरवा, तिरंगवां, धना खेड़ा, गौंदा मुअज्जमनगर सहित कई अन्य गांवों में झंडा लगाए गए । जनता के अपार जनसमर्थन की वजह से वह पूरी मजबूती के साथ मलिहाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं ।

सेक्टर प्रभारी, जनाब सुलेमान बे ग, पूर्व प्रधान, श्री रमेश यादव पूर्व प्रधान, जनाब इश्तियाक अली पर्यवेक्षक, अवधेश सिंह प्रधान, संतोष यादव पूर्व प्रधान, डॉक्टर मनोज यादव,सेक्टर प्रभारी, जनाब सुलेमान बेग,पूर्व प्रधान, रमेश यादव पूर्व प्रधान, इश्तियाक अली पर्यवेक्षक, अवधेश सिंह पूर्व प्रधान, जनाब अमान खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, आमान हसन खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, संतोष यादव पूर्व प्रधान, डॉक्टर मनोज यादव, मलिहाबाद , पूर्व प्रधान सुलेमान बैग ,संतोष यादव पूर्व प्रधान ,तितली राठौर, जालिम सिंह, सहित भारी तादाद में ग्रामीण शामिल हुए।

Tags:    Tirganwa
Next Story
Share it