सामूहिक वंदेमातरम गायन व तिरंगा यात्रा से देशभक्ति में डूबे लोग
मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज मैदान में मगंलवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक सघं(आरएसएस) द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रबुद्ध...

मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज मैदान में मगंलवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक सघं(आरएसएस) द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रबुद्ध...
मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज मैदान में मगंलवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक सघं(आरएसएस) द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी के मुख्यवक्ता सह प्रांत प्रचारक मनोज ने मां शारदे व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान हिन्दू संगठनों के लोगो ने तिरंगा यात्रा निकालकर अपने देश व झंडे के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया।आजादी के जय घोष व वंदे मातरम गीत के साथ यात्रा सामुहिक वदें मातरम गायन स्थल पर पहुंची।मुख्य अतिथि सह प्रान्त प्रचारक मनोज ने कहा कि पूरा देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है, पर जरा चितन करें कि अंग्रेजों का क्रूर शासन कैसा था।.
भारत माता के गुमनाम बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें। उनके स्वप्न को पूरा करें। 75 वर्ष में हम कहां हैं। हमारा देश महान था, है और रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कर्नल हुकुम सिहं विष्ट ने कहा कि विश्व का सबसे प्रसिद्ध व लोकप्रिय गीत हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है। हम आज इस कार्यक्रम में आकर प्रफुल्लित हैं। यह भव्य कार्यक्रम अमर क्रांतिवीरों को सच्ची श्रद्धाजंलि है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह प्रान्त प्रचारक मनोज जी ने महामहिम राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित एयर वाइस मार्शल जी एस विश्वनाथन,सूबेदार मनोज सिहं चौहान सहित17 पूर्व सैनिकों को माला पहनकर व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश दीक्षित ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम गायन व भारत माता की आरती के साथ हुआ।इस अवसर पर जिला प्रचारक आत्म प्रकाश,जिला कार्यवाह अजीत, सामजिक समरसता विभाग के संयोजक महेन्द्र मिश्रा,बौद्विक विभाग प्रमुख विजय प्रकाश द्विवेदी, प्रचारक रज्जन, खंड संघ चालक दिनेश चन्द्र शर्मा जी,अशोक तिवारी, हंसराज समेत हजारो लोग मौजूद रहे।





