सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की शिकायतो की भरमार,नही हो रहा निस्तारण
मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने फरियादियों की शिकायतें...

मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने फरियादियों की शिकायतें...
- Story Tags
- Government Land
- Plenty
मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनी।वही प्रधानमंत्री के राजधानी में कार्यक्रम के चलते पुलिस सहित कई विभागो के अधिकारी समाधान दिवस में नही पहुंच सके,जिसके चलते फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं को शिकायती पत्र देते हुये देवीदयाल निवासी नेवाजखेड़ा मजरा तमोरिया ने गांव के ही रामचन्द्र व उनके बेटो आशाराम,मायाराम पर अभिलेखो में श्मशान व बंजर दर्ज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया।
वही दूसरी शिकायत राजेन्द्र कुमार निवासी मीनापुर दर्ज कराते हुये चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने व घोड़सारा के दर्जनो ग्रामीणो ने किसानो के खेतो को जाने वाले सरकारी चकमार्गो जिनका गाटा स०-136,144 से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम डा०शुभी सिहं अवैध कब्जो की सभी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार को राजस्वकर्मियों की टीम बनाकर अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।चौथी शिकायत दिव्यागं बुजुर्ग आजाद वारिस ने दर्ज कराते हुये 2019 से विकलांग पेशन ना मिलने की शिकायत की।





