निष्पक्ष चुनाव कराने पुलिस ने बीएसफ के साथ किया फ्लैग मार्च

  • whatsapp
  • Telegram
निष्पक्ष चुनाव कराने  पुलिस ने बीएसफ के साथ किया फ्लैग मार्च
X

माल में पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए स्वयं सड़कों पर उतर कर पुलिस व बीएसएफ की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, निरीक्षक रविन्द्र कुमार,बीएसएफ कंपनी के कमांडर के साथ चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में माल कस्बा व क्षेत्र में फ्लैग मार्च करके उन्होंने संभ्रांत से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। पुलिस ने वाहनों को भी चेक किया और कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी व आम जन द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में न होने पाए और विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करें।

इस मौके पर माल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार,गोपाल शर्मा हंसराज सिंह,हेड कॉन्स्टेबल तेजभान सिंह , अनन्त सिहं , पुलिस बल व बीएसएफ के जवान शामिल थे ।

Next Story
Share it