पुलिस ने महिला को परिजनो से मिला:निगोहां

  • whatsapp
  • Telegram
पुलिस ने महिला को परिजनो से मिला:निगोहां
X

लखनऊ ग्रामीण पुलिस का आपरेशन मुस्कान अभियान बिछड़ो को अपनो से मिलाकर चेहरो की खोयी मुस्कान लौटा रहा है,लखनऊ ग्रामीण की निगोहां पुलिस ने सोमवार नगराम मोड़ पर घूम रही एक अर्ध विक्षिप्त महिला के परिजनो का पता कर थाने बुलाकर महिला को उनसे मिलवाकर परिजनो के चेहरो की खोयी मुस्कान वापस लौटायी।जिसके बाद परिजन पुलिस को धन्यवाद कहकर महिला को अपने साथ लेकर घर को रवाना हुये।

थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढे सात बजे थाना क्षेत्र के नगराम मोड़ चौराहे पर एक अर्ध विक्षिप्त महिला को परेशान हालत मे भटकता देख महिला कास्टेबल सरिता सिहं ने थाने लाकर पुछताछ शुरू की तो महिला ने अपना नाम राजकुमारी निवासी तनगाखेड़ा,थाना मौरावा जनपद उन्नाव बताया और ससुर से नाराज होकर घर छोड़ने की बात कही,जिसके बाद महिला द्वारा अपने मायके के बताये गये पते के आधार पर उसके भाई सज्जन निवासी बेहटा थाना असोहा जनपद उन्नाव से सम्पर्क कर थाने बुलाकर महिला राजकुमारी को उसके सुपुर्द किया गया,इस दौरान अपनी बहन से मिलकर सज्जन के आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े‌।जिसके बाद थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहकर वो अपनी बहन को साथ लेकर घर को रवाना हुआ।

Next Story
Share it