आचार संहिता के बाद गरमाया पुलिस का डंडा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है 39 हजार लोगों को 107 ,116 कार्यवाही की है तथा 8825 लोगों को अब...

फर्रुखाबाद। पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है 39 हजार लोगों को 107 ,116 कार्यवाही की है तथा 8825 लोगों को अब...
फर्रुखाबाद। पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है 39 हजार लोगों को 107 ,116 कार्यवाही की है तथा 8825 लोगों को अब तक पाबंद किया गया है इसके साथ ही खूंखार और दुर्दांत अपराधियों को जेल के सीखचों के पीछे पहुंचाया गया है यही नहीं बड़े-बड़े माफिया अपराधी किस्म के लोगों को जिला जेल से हटाकर दूसरे जिलों की जिलों में ट्रांसफर किया गया है।
पिछले 12 वर्षों में जिले को ऐसे पुलिस कप्तान मिले हैं जिन्होंने संगठित और राजनीतक संरक्षण प्राप्त अपराधियों के सरगना को कानून के शिकंजे में लाकर छोटे-छोटे अपराधियों की हवा निकाल दी है और यह अपराधी जगह जगह सत्ता दल के नेताओं का संरक्षण पाने की गुहार लगा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस चुनाव में अपराधियों के ऊपर तथा शातिर और टॉप टेन जो चुनाव में गड़बड़ी फैला कर मतदान को प्रभावित कर सकते हैं ऐसे अराजक तत्वों पर अभी से शिकंजा कस दिया गया है।
जिसमें 643 लोगों के खिलाफ 110 जी की कार्यवाही की गई है तथा 212 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है तथा 39हजार लोगों पर झगड़े की आशंका के तहत कार्यवाही की गई है तथा 8825 लोगों को पाबंद किया गया है ।
ताकि यह लोग झगड़ा ना कर सके इन पर मुचलके के रूप में भारी जमानत राशि भरवाइ गई है 18305 शस्त्र लाइसेंसों में से अब तक 8730 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं तथा 169 टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है,।
पुलिस ने इस बार अपराधियों की कमर तोड़ते हुए उन अपराधियों को भी कार्यवाही में लिया है जो कि शारीरिक रूप से तो कमजोर हैं लेकिन मानसिक रूप से अभी अपराधी हैं और अपराधियों को दिशा निर्देश देते हैं इसी के तहत 208 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है इन सभी की पुलिस ने निगरानी करेगी और जरूरत पड़ी तो यह थाने में आकर हाजिरी भी लगाएंगे और अपराध न करने तथा अपनी बेगुनाही के सबूत भी पेश करेंगे।
निर्वाचन आयोग की ओर से आचार संहिता जारी होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है पुलिस ने बीती रात राजनीतिक दलों के बैनर कटआउट तथा पोस्टर उतरवा दिए हैं तथा अब सार्वजनिक संपत्ति पर कोई भी राजनीतिक दल अपना प्रचार बिना अनुमति के नहीं लगा पाएगा।
यह जिले में तीसरे चरण में चुनाव होगा और 15 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 फरवरी को मतदान होगा 989 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 1536 मत दे स्थल हाय इसके साथ ही 1392269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद लग रही है , मतदाताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी अराजक तत्व को पुलिस छोड़ेगी नहीं, इसके साथ ही उन खूंखार अपराधियों के हैंडलर को भी तलाशा जा रहा है जो मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं।
इस चुनाव वह तिकड़म बाज सफेदपोश भी परेशान है जो अराजक तत्वों के बल पर कमजोर वर्ग के लोगों को डराते और धमकाते थे वह इस बार निहत्थे और असहाय दिख रहे हैं क्योंकि उनके बड़े आका जेल की सलाखों के पीछे हैं और वह उनकी पैरवी नहीं कर सके।





