प्रधान ने गरीब असहाय को बाँटे कम्बल

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधान ने गरीब असहाय को बाँटे कम्बल
X

कडाके की ठन्ड से बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों ने सहयोग के हाथ बढा दिये हैं । ग्राम पंचायत ऊँचगाँव प्रधान राजेश कुमार चौहान ने ग्राम पंचायत के निवासी गरीबों को भीषण ठन्ड को देखते हुए बचाव के लिए मंगलवार को कम्बल वितरण किया जिससे लगभग 12सौ गरीब लाभान्वित हुए कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशहाली झलक रही थी कम्बल पाने वाले ग्रामीण गरीबों की जुबानी कि ग्राम पंचायत में कम्बल वितरण का आयोजन बहुत ही सराहनीय है।

Next Story
Share it