विनय तिवारी को सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति ने दिया पुलिस पदक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
विनय तिवारी को सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति ने दिया पुलिस पदक

जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के दुगौली खुर्द निवासी विनय तिवारी जो वर्तमान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1 सिग्नल बटालियन नई दिल्ली में कमान्डेंट पद पर कार्यरत हैं, को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक हेतु नामित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों की सूची में शामिल किया गया। इसी के बाबत गणतंत्र दिवस पर श्री तिवारी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। इसकी सूचना मिलने पर परिवार सहित उनके ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इतना ही नहीं, लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को बधाई भी देने लगे। इस बाबत उनके पिता डा. नारायण तिवारी ने कहा कि यह उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है।


मालूम हो कि विनय के छोटे भाई मनोज तिवारी वर्तमान में जनपद बाराबंकी में चीफ ट्रेजरी आफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय श्री तिवारी ने उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी करने के पश्चात वर्ष 1998 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमाण्डेंट पद से सर्विस कैरियर की शुरूआत की थी। इसके पहले 2019 एवं 2020 में भी उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध किये गये कार्य के लिये प्रदान किया जा चुका है।

Next Story
Share it