संविधान दिवस पर हीरालाल यादव लाँ कालेज मे प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
संविधान दिवस पर हीरालाल यादव लाँ कालेज मे प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
X

राजधानी लखनऊ में भारतीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर 26 नवंबर को सरोजनी नगर के गौरी चौराहा स्थित हीरालाल यादव ला कॉलेज परिसर पर विधि 3 वर्षीय व पंचवर्षीय कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक राम सिंह यादव के उद्बोधन से आरंभ हुआ। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया ।

प्रतियोगिताओं का केंद्र बिंदु भारतीय संविधान के प्रमुख तत्व और उनकी उपयोगिता रही । प्रतिभागियों द्वारा भारतीय संविधान द्वारा नियंत्रित संपूर्ण सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने अपने विचारों को प्रस्तुत किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरुण कुमार प्रथम, फैजान द्वितीय व आनंद शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे । भाषण प्रतियोगिता में देवेश तिवारी प्रथम सिराज अंसारी द्वितीय व प्रांजल तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही वाद विवाद प्रतियोगिता में फैयाज को विजई घोषित किया गया । सभी प्रतियोगिताओं का कुशल मार्ग निर्देशन डॉक्टर संजीव कुमार, श्रेया यादव, डॉ मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाश, प्रियंका त्रिपाठी, रूपा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, डाक्टर कमलेश कुमार,डॉ अनिल कुमार, प्रांजल खरबंदा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अनुराग उपस्थित रहे । सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन आशा झा व अनुज तिवारी द्वारा किया गया ।

Next Story
Share it