उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 8 सितंबर तक 613.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अब फिर से करीब 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 10 जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, बिजली और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश भी होगी। इसके अलावा, यूपी के 26 और जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि बारिश का यह सिलसिला 3 दिनों तक चलेगा।

मौसम विभाग ने यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, बांदा, अलीगढ़ और कन्नौज इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गाजियाबाद, सीतापुर, मथुरा, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, शाहजहांपुर, मेरठ, हापुड़, हमीरपुर, इटावा, औरैया, जालौन, फर्रुखाबाद, ललितपुर और बलिया इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story
Share it