छात्रसंघ चुनाव को लेकर राज कालेज हुआ राजी, छात्रों का अनशन समाप्त
नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव बहाल हेतु चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन महाविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने को राजी हो...
A G | Updated on:23 Dec 2021 5:18 PM IST
X
नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव बहाल हेतु चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन महाविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने को राजी हो...
- Story Tags
- College
नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव बहाल हेतु चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन महाविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने को राजी हो गया। प्राचार्य डा. शम्भू राम ने लिखित पत्रक छात्र नेता आशीष यादव को सौंपा। साथ ही कहा कि शीघ्र ही छात्र ंघ चुनाव होगा। प्राचार्य ने छात्र नेता आशीष को मिठाई खिलाकर अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर गुलालपुर पीजी कालेज के प्राचार्य डा. ज्योतिष प्रकाश यादव, पूर्व प्राचार्य कैप्टन डा. अखिलेश शुक्ला, डा. ब्रजेश यदुवंशी, असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह, डा. यदुवंश के अलावा छात्र नेता आशीष यादव, निखिल राय, अमन श्रीवास्तव, रजत यादव, रोहित पाण्डेय, आदर्श सिंह, शुभम जायसवाल, आशीष यादव, रितेश बिन्द, आलोक यादव, अनुज सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।
Tags: College
Next Story