झुंझुनूं में विश्व हाइपरटेंशन जागरूकता माह के तहत साइकिल रैली का आयोजन
एंकर- विश्व हाइपरटेंशन जागरूकता माह के तहत स्वास्थ्य विभाग ने झुंझुनूं में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया।...
 Managing Editor | Updated on:9 Jun 2025 10:35 AM IST
Managing Editor | Updated on:9 Jun 2025 10:35 AM ISTएंकर- विश्व हाइपरटेंशन जागरूकता माह के तहत स्वास्थ्य विभाग ने झुंझुनूं में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया।...
एंकर- विश्व हाइपरटेंशन जागरूकता माह के तहत स्वास्थ्य विभाग ने झुंझुनूं में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया। स्वर्ण जयंती स्टेडियम से रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एसडीएम हवाई सिंह यादव और पीएमओ जितेंद्र भांबू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों, युवाओं और सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाइपरटेंशन से बचाव और इसके जोखिमों के बारे में जागरूकता संदेश दिए गए।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जागरूकता माह के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हाइपरटेंशन की निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है।एसडीएम हवाई सिंह यादव ने कहा कि ऐसी गतिविधियां लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस माह विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को उच्च रक्तचाप के प्रति सजग करने का लक्ष्य रखा है।
















