विदिशा में टेली मेडिसिन की यूनिट का शुभारंभ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया परियोजना का शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
X

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा जिला अस्पताल पहुंचकर यहां एम्स द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत टेली मेडिसिन की यूनिट का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि पूरे देश में सिर्फ पांच जिलों को इस पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है।

जिसमें मध्य प्रदेश का सिर्फ विदिशा जिला शामिल है।

टेली मेडिसिन यूनिट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गंभीर मरीजों को विदिशा से भोपाल रेफर किया जाता था कई बार रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देता था।

अब गंभीर मरीजों को रेफर करने की बजाय इस केंद्र पर टेली मेडिसिन के माध्यम से एम्स के डॉक्टरों की सलाह लेकर यही इलाज किया जाएगा।

वही इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिला अस्पताल विदिशा में शुरू हुए जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया।

Next Story
Share it