राजकीय सैनिक इंटर कॉलेज तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काउंसलिंग का आयोजन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राजकीय सैनिक इंटर कॉलेज तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काउंसलिंग का आयोजन किया गया

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय सैनिक इंटर कॉलेज छात्रों का सम्यक काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य रेनू सिंह विनोद रथरा सुनील यादव अंतरराष्ट्रीय ख्याति भारत रत्न लिंबा वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी 34 देशों में काउंसलिंग 2019 में अवार्ड प्राप्त करने वाले काउंसलर डॉ गौरव सक्सेना को आमंत्रित किया कार्य का प्रारंभ प्रधानाचार्य ने दीप जलाकर किया । काउंसलिंग के लिए मुख्य रूप से काउंसलर डॉ गौरव सक्सेना को आमंत्रित किया गया। डॉक्टर सक्सेना भारत रतन नामित एवं लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी तथा 34 देशों के बाहर काउंसलिंग करके 200 अट्ठारह अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। डॉक्टर सक्सेना ने प्रथम मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक करने, अपने पैरों पर खड़े होने स्वयं पर होने वाले अपराधों को रोकने, कैरियर, शिक्षा, व्यक्तिगत समस्याएं, मानसिक एकाग्रता, एवं अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान बनाने के साधन पर विशेष रूप से वैदिक, वैज्ञानिक तीनों के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान एवं टिप्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बताए गए।

छात्रों को योग्य छात्र बनने के लिए 5 लक्षणों अल्पाहारी, गृह त्यागी, काक चेष्टा,बको ध्यानम,स्वान निद्रा के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद द्वितीय घंटे में अभिभावकों को योग्य विभाग बनने के लिए यम के 5 भाग सत्य अहिंसा अस्तेय अपरिग्रह ब्रम्हचर्य के बारे में विस्तार से बताया इसके बाद तीसरे घंटे में शिक्षकों को नियम के 5 भाग सोच संतोष कब स्वास्थ्य ईश्वर प्राणी धान के बारे में वैज्ञानिक वैदिक सामाजिक तीनों आधारों पर योग्य शिक्षक बनने के गुर बताए ।

Next Story
Share it