रिटायर्ड डिप्टी एसपी से घूस लेते रंगे हाथ दरोगा हुए गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर के नटकुर चौकी इन्चार्ज (एस आई) को गुरुवार को एनटी करप्शन टीम ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी से पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथ...

राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर के नटकुर चौकी इन्चार्ज (एस आई) को गुरुवार को एनटी करप्शन टीम ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी से पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथ...
राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर के नटकुर चौकी इन्चार्ज (एस आई) को गुरुवार को एनटी करप्शन टीम ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी से पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना पीजीआई मे लाकर विधिक कार्यवाही किया ।
आरोप है कि चौकी इन्चार्ज (दरोगा)रिटायर्ड
अधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए पूर्व के मुकदमे में बतौर विवेचक नियुक्त था उसी मुकदमे में धाराएँ बढ़ाने और अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाने के नाम पर घूस मांगी थी और घूस लेते हुए एन्टी करेप्शन टीम ने धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार बीएल दोहरे ईओडब्ल्यू से डीएसपी पद से सेवा निवृत्त हैं 29 जुलाई 2020 को बीएल दोहरे ने मलीहाबाद निवासी सौरभ सैनी एवं ऋषभ सैनी समेत छः अन्य के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में बीस लाख की ठगी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई थी बीएल दोहरे ने बताया कि ठगों ने मंडी परिषद का चेयर मैन नियुक्त करवाने के नाम पर एक करोड़ का सौदा तय किया था।ठगों के झांसे में आ कर बीएल दोहरे ने बीस लाख बतौर बयाना भी दिया था। कुछ समय बाद हकीकत खुलने पर बीएल दोहरे को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।इसी अभियोग की विवेचना इस समय एस आई राधेश्याम यादव कर रहे है ।राधेश्याम ने दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पांच हजार की मांग की थी। बीएल दोहरे नें एनटी करेप्शन टीम की मदद ली और बृहस्पतिवार की शाम बिजनौर चौराहे पर दरोगा राधेश्याम यादव को बुलाया और तयशुदा रकम दे दी मौके पर पहले से तैनात एनटी करेप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ धरदबोचा और आरोपी दरोगा को थाना पीजीआई के सुपुर्द कर दिया । आगे की कार्रवाई की जा रही है ।





