16183 किमी0 ग्रामीण मार्गों का किया गया नवनिर्माण

  • whatsapp
  • Telegram
16183 किमी0 ग्रामीण मार्गों का किया गया नवनिर्माण
X

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 16183 किमी0 लम्बाई में ग्रामीण मार्गों का निर्माण किया गया है। इसी तरह 16000 किमी0 लम्बाई में मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पैच मरम्मत द्वारा 298328 किमी0 लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। साथ ही विशेष/सामान्य मरम्मत कार्यों के तहत 111348 किमी0 सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। प्रदेश में 583 पुलों का निर्माण किया गया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 किमी0 प्रतिदिन की औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है तथा 9 किमी0 प्रतिदिन की औसत से चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्टेट लेवल कमिटी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु कराये जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं टेस्टिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।

Next Story
Share it