रुपईडीहा बन चुका है स्मैक का बड़ा बाजार 68 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रुपईडीहा बाजार इस समय स्मैक के कारोबारियों के लिए एक खुला व आसान बाजार बन चुका है।वैसे तो भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बाजार कई वर्षों से स्मैग...
रुपईडीहा बाजार इस समय स्मैक के कारोबारियों के लिए एक खुला व आसान बाजार बन चुका है।वैसे तो भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बाजार कई वर्षों से स्मैग...
- Story Tags
- Rupedhia
रुपईडीहा बाजार इस समय स्मैक के कारोबारियों के लिए एक खुला व आसान बाजार बन चुका है।वैसे तो भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बाजार कई वर्षों से स्मैग सहित बहुत से नशीली वस्तुओ का ब्यापार का हब रहा है परंतु इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे रुपईडीहा के स्मैक के कारोबारियों को न तो समाज का खौफ है और न ही कानून का जरा सा भी डर है।रुपईडीहा में पूरा स्मैक का बड़ा बाजार सजा हुआ है स्मैक के कारोबरियो में इतनी बेफिक्री कभी नही देखी गई।पहले तो रुपईडीहा में स्मैक का फुटकर ही कारोबार चलता था परंतु इस समय कई बड़े बड़े थोक कारोबारी सीमा पर बेधड़क बेहिचक अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है।
कभी कभार स्मैक के कैरियर भारत व नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े भी जाते है इसी क्रम में पुलिस बल व एसएसबी बल के संयुक्त टीम ने रात्रि गस्त के दौरान गुड गुड डेयरी तिराहे के पास से अभि0 विकाश रोका पुत्र लीला बहादुर रोका सिर चौक बार्ड न0व 06 जिला गोरखा राष्ट नेपाल को 68 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।सीमा पर बड़े पैमाने पर हो रहे स्मैक के कारोबार के बारे में हमेशा छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक इस को खत्म करने को लेकर बड़े बड़े बयान देते रहे है मगर जमीन पर ऐसा कुछ नही होता दिख रहा है इस बारे में ये कहावत चरित्रार्थ होता दिख रहा है कि मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की।