सदर विधायक ने चीनी मिल ग्राउंड में लगायी गयी जिला स्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सदर विधायक ने चीनी मिल ग्राउंड में लगायी गयी जिला स्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

विकास आयुक्त (हथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई, दिल्ली द्वारा जिला स्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी देवरिया जो 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक 07 दिन के लिए 14 स्टाल निःशुल्क आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उ0प्र0, कानपुर के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गयी यह प्रदर्शनी जिलाधिकारी के अनुमति से चीनी मिल ग्राउंड देवरिया में लगायी गयी है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सदर विधायक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के कर कमलों से अपरान्ह 01.00 बजे किया गया। उक्त प्रदर्शनी में सदर विधायक द्वारा हथकरघा प्रदर्शनी में प्रतिभाग किये गये बुनकरों के कलात्मक एवं गुणवत्तायुक्त उत्पाद के प्रदर्शन एवं अच्छी बिक्री करने हेतु आशीर्वचन दिया गया।

बुनकर प्रतिभागियों से वार्ता के दौरान यह बताया गया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के उत्पाद को सीधे बिक्री करने हेतु प्रदर्शनी का माध्यम चुना गया है इससे जहाँ एक तरफ ग्रामीण एवं शहरी अंचल के उत्पाद का प्रदर्शन होगा वही हथकरघा के कपड़ों की जायदे मात्रा में बिक्री होगी तथा साथ ही योजनओं का प्रचार-प्रसार होगा इस व्यवस्था से इनके आय बढेगे व बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। प्रदर्शनी में जनपद के मुबारकपुर एवं मऊ की साड़ियों, झाँसी की बेडशीट व तौलिया, मुरादाबाद की बेडशीट एवं बेडकवर, मेरठ के कुर्ता पैजामा, हरिद्वार का सदरी,कोट, साल, एवं गोरखपुर की चादरे बुनकरों द्वारा प्रदर्शन एवं बिकी हेतु अपने उत्पाद लाये गये है। सदर विधायक द्वारा अपील किया गया कि प्रदर्शनी स्थल पर आमजनमान आकर बुनकर के उत्पाद को देखें, जायदे मात्रा में उचित मूल्य पर खरीदारी करें।

उद्घाटन के समय रामबड़ाई सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग गोरखपुर मण्डल द्वारा सदर विधायक का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। प्रदर्शनी उद्घाटन के समय टीएन मिश्रा, अजय पाण्डेय, प्रदर्शनी प्रभारी रामकमल शर्मा, सहप्रभारी शंशाकमणि त्रिपाठी, चेत सिंह, वस्त्र निरीक्षक एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी बुनकर प्रतिभागियों के साथ उपस्थित रहे।

Tags:    MLASugar Cane
Next Story
Share it