सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने निकाला पैदल मार्च

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने निकाला पैदल मार्च

राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने और लोगों की सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व एडिशनल स्पेक्टर गंगाधर, उप निरीक्षक व पुलिस बल के साथ चुनावो के मद्देनजर अचार संहिता के अनुपालन हेतु सरोजनी नगर विधानसभा में सरोजनीनगर तेजतर्राक थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य एडिशनल स्पेक्टर गंगाधर व चौकी इंचार्ज दुर्गेश पांडे, अमरेश चौकी इंचार्ज हाइडिल व बदाली खेड़ा बीट इंचार्ज सुभाष मिश्रा व उनके हमराही के निर्देशन में सरोजनी नगर सर्किल में निकाला गया पैदल मार्च । सर्किल के सभी चौकी के प्रभारी समेत व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में निकाला गया पैदल मार्च। बदाली खेड़ा समेत तमाम इलाको में सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व एडिशनल स्पेक्टर गंगाधर ने सख्त निर्देश दिए । पैदल मार्च के दौरान की गई निगरानी, स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों से अचार संहिता का पालन करने हेतु सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व एडिशनल स्पेक्टर गंगाधर ने की अपील क्षेत्र से हटाए गए सभी राजनीतिक बोर्ड्स व होल्डिंग्स ।


थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने के लिए सुरक्षा का एहसास दिलाया । और कहा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । एडिशनल स्पेक्टर गंगाधर ने कहा चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी आचार संहिता के पालन के लिए सहयोग की अपील भी की गई किसी भी तरह की सूचना या अफवाह की जानकारी यूपी 112 पर देने की अपील की गई । तेजतर्राक थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती तब तक पुलिस बल नियमित रूप से यह कार्रवाई करता रहेगा ।

Next Story
Share it