सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने निकाला फ्लैग मार्च
सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न...


सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न...
सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने और लोगों की सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व उप जिलाधिकारी अर्धसैनिक बल के साथ चुनावो के मद्देनजर अचार संहिता के अनुपालन हेतु सरोजनी नगर विधानसभा में सरोजनीनगर तेजतर्राक थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य चौकी इंचार्ज दुर्गेश पांडे, अमरेश चौकी इंचार्ज हाइडिल व बदाली खेड़ा बीट निर्देशन में सरोजनी नगर सर्किल में निकाला गया पैदल मार्च ।
सर्किल के सभी चौकी के प्रभारी समेत व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में निकाला गया पैदल मार्च। बदाली खेड़ा से स्कूटर इंडिया चौराहा से गहरू, पिपर्सन, अमौसी, समेत तमाम इलाको में सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिए । पैदल मार्च के दौरान की गई निगरानी, स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों से अचार संहिता का पालन करने हेतु सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने करी अपील । थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने के लिए सुरक्षा का एहसास दिलाया । और कहा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
सर्वोदय नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने कहा चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी आचार संहिता के पालन के लिए सहयोग की अपील भी की गई । तेजतर्राक थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया जब तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती तब तक पुलिस बल नियमित रूप से यह कार्रवाई करता रहेगा ।