एसडीएम व एसीपी ने सुनी थाना समाधान दिवस में शिकायतें

  • whatsapp
  • Telegram
एसडीएम व एसीपी ने सुनी थाना समाधान दिवस में शिकायतें
X

मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं व एसीपी विजय राज सिहं ने फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।

समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस में कुल नौ शिकायते दर्ज हुयी,जिनमें से पुलिस से सम्बंधित तीन शिकायतो का मौके पर निस्तारण करने के साथ ही अनिस्तारित 6 शिकायतो को निस्तारण के लिये राजस्व विभाग को दी गयी।उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये।एसीपी विजय राज सिहं द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।

Next Story
Share it