सी एच सी नगराम वैक्सीनेशन शिविर पहुंच कर एस डी एम डा.शुभी सिंह ने लिया जायजा

  • whatsapp
  • Telegram
सी एच सी  नगराम वैक्सीनेशन शिविर पहुंच कर एस डी एम डा.शुभी सिंह ने लिया जायजा
X

कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए कम उम्र के किशोंरों एवं वयस्कों के टीकाकरण के लिए मंगलवार के दिन बहरौली पी एच सी व सी एच सी नगराम सहित समेसी व करोरा स्कूलों मे वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया । उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज द्वारा सी एच सी नगराम पहुंच कर टीकाकरण का जायजा लिया गया ।

उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज डा. शुभी सिंह ने बताया कि सी एच सी नगराम द्वारा लगाए गये शिविर मे करोरा स्कूल मे 15 से 18 साल के 40 व समेसी स्कूल मे 147 एवं सी एच सी सहित कुल 200 बच्चों के टीकाकरण हुए वहीं वयस्कों मे 400 लोगों का टीकाकरण किया गया उधर गोशाई गंज सी एच सी के अधीन बहरौली पी एच सी पर लगे शिविर मे 15 से 18 आयु वर्ग के 21 बच्चों का टीकाकरण किया गया वहीं 30 वयस्को का टीकाकरण किया गया । इसके अलावा पशु आश्रय स्थल बहरौली एवं नगराम स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया जहां स्थित संतोष जनक पाई गयी ।

Next Story
Share it