मानवाधिकार दिवस पर हुई संगोष्ठी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मानवाधिकार दिवस पर हुई संगोष्ठी



अगर किसी के मानवाधिकारों का हनन होता है तो हमें उसका विरोध करना चाहिए - सै0 अब्बास मुर्तज़ा शम्सी मानाधिकार दिवस पर खतीब-ए-अकबर मौलाना मिजाऱ् मोहम्मद अतहर पुस्तकालय में एक संगोष्ठी का आयोजन स्टूडेन्ड काउंसिल और कल्चरल कमेटी की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक, सै0 अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी ने कहा कि आज़ादी के पहले और बाद के दौर में मानवाधिकारों के उल्लंघन होते रहे हैं। मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु बने कानूनों को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। अगर किसी के मानवाधिकारों का हनन होता है तो हमें उसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय अपने स्थापना के समय संबंधित सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के अधिकारों के प्रति समर्पित रहा है। इसी के साथ उन्होनें मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलवायी। विद्यार्थियों की तरफ से सिद्धेश, साहिबा इस्लाम, फैजिया, अमन, बिलाल आदि ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 एजाज अब्बास, डॉ0 प्रदीप शर्मा, डॉ मुनेंद्र सिंह, डॉ अमित राय, डॉ रवि प्रताप सिंह, डॉ सीमा राना, डॉ नय्यर हसन, डॉ अश्वनी और राज कुमार सैनी सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जर्रीन ज़ेहरा रिज़वी एवं डॉ0 राबिन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Tags:    Seminar
Next Story
Share it