राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में वादों का करें निस्तारण
देवरिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद...
देवरिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद...
- Story Tags
- National Lok Adalat
देवरिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया रवि नाथ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ माननीय जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश रवि नाथ ने निर्देशित किया कि समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित करें जिससे लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित मामलें में पक्षकारों को नोटिस भेजकर बुलाये जिससे लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे ने थानों से समस्त नोटिसों को ससमय तामिला कराने हेतु निर्देशित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव तहरीम खान द्वारा बताया गया कि यह लोक अदालत वर्ष का अंतिम लोक अदालत हैं इसलिए अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण हो इसके लिए समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.12.2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट जिनमें प्रिया कुमारी राय, आदित्य जायसवाल, कुॅवर रोहित आनंद व अमन कुमार रहें।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु परिवहन विभाग, नगर पालिका एवं खाद्य विभाग के साथ की गयी आवश्यक बैठक, दिये गये निर्देश आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया रवि नाथ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन विभाग, नगर पालिका तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। माननीय जनपद न्यायाधीश रवि नाथ द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि आप अधिक से अधिक संख्या में वादों का चिन्हांकन करें जिससे लोक अदालत मे अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार ने कहा कि आप जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव तहरीम खान द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करें।