श्री कृष्णा फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों संग बांटा प्यार

  • whatsapp
  • Telegram
श्री कृष्णा फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों संग बांटा प्यार

श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) ने संविलियन विद्यालय मुकेरिया (सरकारी स्कूल) के छोटे छोटे बच्चों संग अपने प्यार को बांटा। मल्टी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने बताया कि जहां एक तरफ लोग अपने परिवार संग दीवाली के उत्सव के लिए हजारों रुपए के पाठखे जला देते हैं वहीं दूसरी तरफ श्री कृष्णा फाउंडेशन ने ग्रामीण के उन बच्चों संग अपना प्यार बांटा एवं उनको खाने की चीजें उपहार में भेंट की है जनको वास्तविक आवश्यकता है। स्कूल में मिड डे मील बनाने वाली सभी महिलाओं को साड़ियां भेंट की । जिससे बच्चों की दुआएं एवं रसोइयों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी के साथ विद्यालय की प्रिंसिपल शबनम इक़बाल, अध्यापक सलमान अहमद, राम आशीष, सुनील सिंह, सीता वर्मा, समीक्षा सोनी, शिखर सोनी एवं अभिलाषा सामिल रहीं।

Next Story
Share it