*श्री कृष्णा फाउंडेशन ने ब्लाइंड बच्चों संग लगाया हेल्थ एवं महिला जागरूकता कैम्प*

  • whatsapp
  • Telegram
*श्री कृष्णा फाउंडेशन ने ब्लाइंड बच्चों संग लगाया हेल्थ एवं महिला जागरूकता कैम्प*
X

लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन समाज सेवी संस्था ने नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड राज्य शाखा लखनऊ पर निःशुल्क हेल्थ कैम्प में छात्र एवं छात्राओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डॉ दानियाल हैदर बेग ने सभी ब्लाइंड बच्चों के दांतों की जांच करने के उपरांत जिनके दांत खराब थे उनको दवाईंयां भी लिखी एवं सभी बच्चों एवं बड़ों को कोलगेट मंजन एवं टूथ ब्रेश भी दिया गया। सभी छात्राओं को उनके साथ होने वाली माहवारी के बारे में समझाते हुए सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किया। श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ कोविड टीकाकरण लगवाने की अपील की एवं कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में सचेत भी किया। संस्था के इस निःशुल्क कैम्प में संस्थापक/अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी, सचिव शिवम सोनी, उपाध्यक्ष शशांक सोनी, सिद्धांत सोनी, ब्लाइंड संस्था से मुख्यसचिव एस के सिंह, श्रीमती पद्मा सिंह एवं श्रीमती जया गुप्ता शामिल रहीं।

Next Story
Share it