समाजसेवी ने कराया वर्षों से चोक नाली का निर्माण

  • whatsapp
  • Telegram
समाजसेवी ने कराया वर्षों से चोक नाली का निर्माण
X

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित सेमरा गांव में बदहाली और अव्यवस्थाओं का जमावड़ा है। अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ सेमरा गांव बदहाली का रोना अभी भी रो रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत एवं सहायता विभाग के सह संयोजक बने विनोद सिंह ने गांव के दुरुस्ती करण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है। विनोद सिंह समाजसेवी और निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले व्यक्ति बनकर क्षेत्र में उभरे हैं। जिन्होंने सैकड़ों गाड़ी मलबा डलवा कर एक सड़क का निर्माण कराया। और साथ ही विद्युत पोल लगवा कर बिजली का भी कार्य करवाया। और सड़क पर वर्षों से बह रहे चोक नाले का अपने खर्चे से मजदूर लगा कर खुद खड़े होकर निर्माण कराया जो कि पदों पर बैठे हुए और सरकारी खर्चों से काम करने वाले लोगों के लिए एक आईना है। इस तरह तन्मयता से काम करने वाले समाजसेवी विनोद सिंह की पूरी ग्राम सभा में चारों तरफ चर्चा है।

Tags:    Social Worker
Next Story
Share it