तमिलनाडु: जल्लीकट्टू आयोजन वाले सप्ताह में 3 की मौत अब तक 80 लोग घायल

  • whatsapp
  • Telegram

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू वाले सप्ताह के दौरान हुए हादसों में अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग घायल होने की खबर है। इसमें अधिकतर बाहर के है और मरने वालों में एक व्यक्ति बैल का मालिक है।

जल्लीकट्टू के आयोजकों के अनुसार, इस व्यक्ति की पहचान मीनाक्षीसुंदरम के तौर पर हुई है जो कि श्रीग्राम का रहने वाला था। दरअसल श्रीग्राम आयोजन से पहले बैल को लेकर आ रहा था कि अचानक बैल भड़क गया और उसने इस शख्स को मार दिया।

इस आयोजन के लिए करीब 400 बैल का रजिस्ट्रेशन कराया गया था लेकिन कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण सिर्फ 30 बैलों को ही इस आयोजन में शामिल होने की अनुमति दी गई। वहीं बैलों के प्रशिक्षकों के लिए कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट्स को अनिवार्य किया गया था।

वहीं पशु रोग विभाग की टीम को बैलों की सेहत के परीक्षण के लिए तैनात किया गया था। क्योंकि आयोजन स्थल पर पहुंचने से पहले इन बैलों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना था।

जल्लीकट्टू अखाड़े के पास घायलों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि घायल होने या मारे जाने वालों में ज्यादातर दर्शक हैं पिछले शुक्रवार को मदुरै के अवनियापुरम जल्लीकट्टू में घायल हुए 53 लोगों में से, 31 दर्शक थे और कई ऐसे शामिल है जो बैलों के रख रेखाओं में थे।

इसी क्षेत्र में अवनियापुरम के 18 वर्षीय टी बालमुरुगन की छाती में एक बैल के सींग में छेद कर दी जिससे उनकी जान चली गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिलहाल कोई चेकिंग नहीं है। हाल के वर्षों में, बैलों के नियंत्रण से बाहर जाने और राजमार्गों पर और धान के खेतों में किलोमीटर तक दौड़ने और मोटर चालकों और किसी को भी घायल करने की घटनाएं हुई हैं।

Next Story
Share it