शिक्षक की पत्नी के बैग से टप्पेबाजो ने सोने के जेवरात व पैसे उड़ाये

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शिक्षक की पत्नी के बैग से टप्पेबाजो ने सोने के जेवरात व पैसे उड़ाये

मोहनलालगंज कस्बे में पुलिस की लापरवाही के चलते टप्पेबाज बैखोफ होकर घटनाओ को अजांम देकर आसानी से फरार हो जा रहे ओर पुलिस है कि टप्पेबाजी की घटनाओ को रोकने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है,एक बार फिर बैखोफ टप्पेबाजो ने मोहनलालगंज कोतवाली के बगल बने काम्प्लेक्स में खरीददारी करने पहुंची शिक्षक की पत्नी के बैग से सोने की झुमकियां व पांच सौ रूपये उड़ा दिये खरीदारी पूरी कर घर पहुंची शिक्षक की पत्नी ने बैग खोला तो उसे अपने साथ हुयी टप्पेबाजी की घटना का पता चला। पीड़िता का आरोप है जब कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो चार घंटे तक बिठाये रखा ओर तहरीर बदलने का दबाब बनाती रही।पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़िता अधेरा होते देख चुपचाप अपने घर चली गयी।

हुलासखेड़ा मजरा महमूदपुर गांव शिक्षक शिवबदन की पत्नी सुषमा ने बताया गुरूवार को पीजीआई के कल्ली पश्चिम गांव में अपनी दीदी के घर से 12:30 बजे के करीब मोहनलालगंज कोतवाली के बगल बने काम्प्लेक्स में खुले स्टोर-99 खरीददारी करने गयी थी,जहां पर खरीददारी करने के दौरान उसके अगल बगल घुम रहे सदिग्धो ने बैग से 10ग्राम की सोने की एक जोड़ी झुमकी व 500रूपये उड़ा दिये,घर पहुंचने पर झुमकी अलमारी में रखने के लिये बैग खोला तो झुमकी व पैसे गायब देख उसके होश उड़ गये।पीड़िता सुषमा का आरोप है जब उसने कोतवाली पहुंचकर वहा मौजूद महिला दारोगा से लिखित शिकायत कर टप्पेबाजो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की तो घटना स्थल पर जाकर औपचारिकता करने के साथ ही उसे चार घंटे के आस-पास थाने पर बिठाकर टप्पेबाजी की घटना को छुपाने के लिये तहरीर बदलने का दबाव बनाती रही।जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर वो अधेरा होता देख चुपचाप अपने घर चली गयी ओर पड़ोसियो‌ को पूरी घटना के बारे में बताया।पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ठी के ठाकुर ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये।एसीपी दिलीप कुमार सिहं ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात दो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Tags:    Mohanlalganj
Next Story
Share it