ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन की निकली हवा

  • whatsapp
  • Telegram
ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन की निकली हवा
X

विकास खंड के ग्राम पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन योजना की हवा निकल रही है। यहां स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनाए गए शौचालय निरर्थक साबित हो रहे हैं। शौचालयों कि टैंक खुले पड़े हुए हैं। दरवाजा टूटा हुआ है। सीट भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके चलते लाखों खर्च होने के बाद भी ग्रामीण खुले में शौच जा रहे हैं।

शासन द्वारा खुले में शौच बंद किए जाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत विकास खंड में करोड़ों रुपए का बजट भेजा था। इसी योजना के तहत लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में योजना के तहत शौचालयों का निर्माण किया गया है। लेकिन शासन की यह योजना सरकार की मंशा के अनुरूप खरा नहीं उतर सकी। ग्रामीण शौचालय के कमरों में उपली, कंडी व लकड़ी रखे हुए हैं। शौचालय की छतिग्रस्त सीट, दरवाजे स्वच्छ भारत मिशन योजना की पोल खोल रहे हैं। ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का बजट खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों के हाथ से अभी लोटा नहीं छूट रहा है। इससे यह साबित होता है कि गांव में शौचालय निर्माण में के लिए आए बजट में बंदरबांट किया गया है। इससे शौचालय निर्माण मानक के अनुरुप नहीं कराया गया। आज भी लोग खुले में शौच के लिए देखा जा सकता है ग्राम पंचायतों में शौचालय ढांचे के रूप में खड़े क्षतिग्रस्त शौचालय साबित करते हैं यह योजना ग्रामीणों के लिए फलीभूत नहीं हो सकी बल्कि योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गई।

Next Story
Share it