लेखनी व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर समाज सेवी को व्यापारी ने किया सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
लेखनी व राधा कृष्ण की प्रतिमा  भेंट कर समाज सेवी  को व्यापारी ने किया सम्मानित
X

नव वर्ष के प्रथम पावन दिवस पर लोगों द्वारा एक दूसरे को जहाँ मंगल कामनाओं का संदेश व बधाई देने का क्रम चल रहा है वहीं क्षेत्र के भटमऊ निवासी चर्चित समाजसेवी पीके तिवारी को लोग सम्मानित करने में चूक नही रहे हैं फुन्दन पुर के व्यापारी तुलसी राम ने समाजसेवी को राधा कृष्ण की तस्वीर व लेखनी भेंटकर सम्मानित किया उक्त अवसर पर मौजूद पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज पटेल द्वारा इनके समाज सेवा की सराहना करते हुए लोगों को पीके तिवारी से समाजसेवा की सीख लेने की बात कही इस अवसर पर प्राइम न्यूज रिपोर्टर संजय शुक्ला ,लल्लू मिश्रा आदि लोगों ने अपने को गौरवान्वित महसूस किया।

Next Story
Share it