पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संवर्ग की वित्त विहीन मांगों के भी पूरा न होने पर संवर्ग ने पशुधन मंत्री से लगाई गुहार

  • whatsapp
  • Telegram
पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संवर्ग की वित्त विहीन मांगों के भी पूरा न होने पर संवर्ग ने  पशुधन मंत्री से लगाई गुहार
X

पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संवर्ग लम्बे समय से संवर्ग की वित्त विहीन मांगों के पूरा किए जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर पर प्रयासरत है। संवर्ग की प्रमुख मांग पदनाम परिवर्तन, चीफ वैटर्नरी फार्मासिस्ट के पद को राजपत्रित प्रतिष्ठा दिए जाने तथा अन्य मांगों के सम्बन्ध में विगत लम्बे अर्से से पत्राचार एवं आन्दोलन करता आ रहा है। इसी क्रम में संघ ने 3दिसम्बर को

पशुधन मंत्री को पत्र देकर उनसे कार्रवाई का अनुरोध किया था जिस पर मंत्री जी ने एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव मांगा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। उक्त समयावधि बीत जाने के उपरांत भी शासन स्तर पर कोई कार्रवाई प्रचलित न होने पर पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री शारिक हसन खांं के नेतृत्व में संवर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुनः पशुधन मंत्री जी से उनके आवास पर मुलाकात की तथा कार्यवाही न होने की बात से उन्हें अवगत कराया। पशुधन मंत्री जी ने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए संवर्ग को आज ही प्रस्ताव मंगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संवर्ग के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र धर द्विवेदी प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार शाही प्रान्तीय प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा अरविन्द तिवारी भी साथ में मौजूद रहे।

Next Story
Share it