जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

  • whatsapp
  • Telegram
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें
X

मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडे की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये‌।जिलाधिकारी ने कहा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने फरियादियों की शिकायत सुनना शुरू ही किया था कि उतरावां मजरा बकतखेड़ा की दिव्यागं गुड्डा अपने मासूम बच्चो लक्की व लक्ष्मी के साथ पहुंचकर सिर ढकने के लिये छत ना होने की बात कहते हुये आवास दिलाये जाने की गुहार लगायी,जिलाधिकारी ने दिव्यांग से आवास बनाने के लिये जमीन होने की बात पुछी तो उसने भूमिहीन होने की बात कही,जिसके बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को तत्काल दिव्यागं को आवास के लिये जमीन का पट्टा किये जाने के निर्देश दिये ओर बीडीओ निशान्त राय को प्रधा‌नमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सरकारी आवास बनवाने के निर्देश दिये,जिसके बाद तहसीलदार ने दिव्यागं गुड्डा को कुछ घंटो के अंदर ही गाटा स०-679 में 100वर्ग फिट जमीन पट्टा कर आवंटन पत्र सौपा तो दिव्यागं गुड्डा की आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े।उसने कहा अब उसे लगता ही जल्द ही उसे रहने के लिये आवास भी मिल जायेगा।सीडीओ से शेरपुर लवल गांव के पूर्व प्रधा‌न राजाराम वर्मा ने लिखित शिकायत करते हुये गांव में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा शमशेर बहादुर सिहं पर ग्राम समाज की 30बीघे सरकारी भूमि कब्जा किये जाने का आरोप लगाया।सीडीओ ने एसडीएम डा०शुभी सिहं को तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कर अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।उतरावां मजरा सैदापुर निवासी सुनैना ने लिखित शिकायत करते हुये नारायणखेड़ा गांव में खेती के लिये पट्टा हुयी जमीन पर कब्जा करने की नियत से दबंग किस्म के सरवन व धीरू पर डम्फरो से मिट्टी डालने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।सीडीओ ने राजस्वटीम गठित कर जांच के बाद अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल164शिकायते आयी जिनमें से 4शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।समाधान दिवस में एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव,उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, बीडीओ‌ निशान्त राय सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

खनन इंस्पेक्टर पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर जतायी नाराजगी......

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ढाई माह पहले खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सहित टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की 18सितम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहने के बाद भी गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जताते हुये मौके पर मौजूद एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को आरोपियों की गिरफ्तारी कराने के साथ ही गैगेस्टर की कार्यवाही के निर्देश दिये।एडीसीपी ने इंस्पेक्टर महेश दुबे को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये।

जबरौली में सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे ना हटाने की शिकायत.....

जबरौली ग्राम पंचायत की महिला प्रधान रेनू अवस्थी ने सीडीओ अश्वनी पांडे से शिकायत करते हुये बताया उनकी ग्राम पंचायत में स्थित गाटा स०-2149 जो कि सरकारी अभिलेखो में तालाब दर्ज है जो कि लगभग तीस बीघे के आसपास है,उक्त सरकारी भूमि के कुछ हिस्से पर बिल्डरो ने कब्जा कर प्लाटिगं कर दी तो कुछ हिस्से को दबंग किस्म के लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से शिकायत के 54 दिन बाद भी अवैध कब्जा नही हटाया गया है।सीडीओ ने उपजिलाधिकारी को टीम गठित कर अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।

Next Story
Share it