तय समय सीमा के भीतर पर्यटन विभाग करें परियोजनाओं को पूरा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
तय समय सीमा के भीतर पर्यटन विभाग करें परियोजनाओं को पूरा

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से पर्यटन विभाग की मासिक समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में पर्यटन से संबंधित सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने खुखुंदू स्थित जैन धर्म के नवें तीर्थंकर पुष्पदंत से संबंधित तीर्थस्थल एवं सोहनाग के परशुराम मंदिर स्थित सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग को योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति शहीद स्मारक परियोजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इसके निर्माण में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। इसी तरह हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी अक्टूबर माह में पूर्ण हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में सात स्थलों पर कराए जा रहे हैं निर्माण कार्यो का स्थलीय सत्यापन बीडीओ की टीम द्वारा कराने का निर्देश दिया। पकौली महाराज मंदिर का निरीक्षण ना करने पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को चेतावनी दी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और यूपीसिडिको को निर्माण परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र, अधीक्षण अभियंता हरेंद्र, अधिशासी अभियंता अनिल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Next Story
Share it